Chief Editor
जाली में फंसने से अविकानगर में पैंथर की मौत।
मालपुरा (टोंक) –
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के सेक्टर 15 में जाली में फंसने के बाद दम घुटने से पैंथर की हुई मौत। अविकानगर के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पानी पीने आने या शिकार के लिए सेक्टर में आने के दौरान यह घटना हुई है। सूचना मिलते अनिकानगर के अधिकारी व मालपुरा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शुरु की गई जांच। टोंक से भी वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News