Breaking News

देखा नहीं सुना नहीं ऐसा जादूगर है गोगा …..

देखा नहीं सुना नहीं ऐसा जादूगर है गोगा …..

मालपुरा – मालपुरा में तिरंगी पार्टी के सिपहसालार की जैसे ही घोषणा हुई, वैसे ही शहर में भूचाल सा आ गया है। तिरंगी पार्टी के साथ साथ दुरंगी पार्टी के नेता भी दांतो तले उंगलियां दबा रहे हैं। तिरंगी पार्टी की कमान ऐसे सिपहसालार के हाथों में सौंपी गई है, जिसे कोई जानता तक नही है। सिफहसालार को ना कभी देखा ना कभी सुना। सिफहसालार की धांसू एंट्री ने तो फ़िल्म के पर्दे तक फाड़ दिए । फ़िल्म से याद आया आपने अमित जी की जादूगर फ़िल्म तो देखी ही होगी । उसका गाना आज तिरंगी पार्टी के सिपहसालार पर सटीक बैठ रहा है ” मैं जादूगर मेरा नाम गोगा…मुझ जैसा नहीं कोई होगा…देखा नहीं, सुना नहीं ऐसा जादूगर है गोगा… गोगा ने पृथ्वीराज चौहान की धरा से ऐसा जादू चलाया की मालदेव की नगरी में भूचाल आ गया। अब तिरंगी पार्टी के लोग एक दुसरे का मुंह ही ताक रहे हैं… अब देखने वाली बात यह है कि जादूगर गोगा का मायाजाल कब तक कायम रह पाएगा… (सम्पादकीय लेख)

Check Also

गजेन्द्र बोहरा ने अम्बेडकर विचार मंच मालपुरा के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor गजेन्द्र बोहरा ने अम्बेडकर विचार मंच मालपुरा के …