विधायक मांगे आमजन से माफी नही तो होगा आंदोलन – खंगारोत
मालपुरा (टोंक) – विधायक कन्हैया लाल के बिगड़े बोल पर आप नेता व किसान नेता गिरिराज सिंह खंगारोत का आया बड़ा बयान। आम आदमी पार्टी के नेता खंगारोत ने कहा विधायक बौखलाए जनता को दे रहे चोर नशेड़ी व 200 रूपए में बिकने वाले सर्टिफिकेट, 2023 मे मालपुरा टोडारायसिंह विधान सभा की आम जनता बोनस सहित चुनाव मे करेगी विधायक साहब का हिसाब । जो जनता के लिए ऐसा बोल सकता है वह सत्ता के मद में चूर अहंकारी व्यक्ति को विधायक रहने का कोई अधिकार नही । मालपुरा को जिला बनाए जाने की माँग को लेकर दो महीने से त्याग तपस्या संघर्ष कर रहे आम जन के क्रांतिकारी लोगो के प्रति मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चोधरी की दुर्भावना पूर्वक चोर नशेड़ी 200 रूपए में बिकने वाला कहकर मालपुरा वासियो को नवाजा गया। जिसकी मैं कडे शब्दो मे निन्दा करता हूँ। ऐसे आम जन के प्रति बयान सुनकर देखकर मैं हतप्रभ हूँ। जिस जनता ने वोट से विधायक बनाया, उसको ऐसा बोलने का क्या मतलब है। सत्ता मद मे चूर होकर बौखलाए हुए ऐसे भाषण मिटिंग मे दे रहे है । ओर संघर्ष करने वालो को नशेड़ी का सर्टिफिकेट दे रहे है। 2023 चुनाव मे जता बोनस और ब्याज सहित लोटायेगी विधायक महोदय को अपना सर्टिफिकेट। खंगारोत ने मांग की है जनता को चोर नशेड़ी 200 रूपए मे बिकने वाले बयान पर विधायक को शीघ्र आम जन से माफी मांगनी चाहिए नही तो विधायक के खिलाफ आम आदमी पार्टी आक्रोश प्रकट कर आन्दोलन करेगी।