Breaking News

सामाजिक कार्यो के लिए राजीव सिंघल  अग्रवाल संघटन  द्वारा सम्मानित।

सामाजिक कार्यो के लिए राजीव सिंघल अग्रवाल संघटन  द्वारा सम्मानित।
टोंक –
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चैयरमेन प्रदीप मित्तल ने  टोंक जिलाध्यक्ष  राजीव सिंघल का सामाजिक कार्यो कार्यो के लिए  अग्र दुपट्टा व प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
मानसरोवर स्थित पोद्दार इंस्टीट्यूट में आयोजित समाज के प्रांतीय स्नेह मिलन समारोह व अभिनंदन समारोह में राजीव सिंघल के साथ साथ  धरम चंद  बंसल ,मुरलीधर  मोदी ,राजीव बंसल ,घनश्याम बिड़ला  ,सुनील बंसल ने भी प्रतीक  चिन्ह ग्रहण किया।
राजीव सिंघल ने प्रदीप मित्तल जी को टोंक आने का न्योता भी दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
इससे पूर्व राष्ट्रीय चैयरमेन प्रदीप मित्तल ने कहा कि समाज और संगठन में इतनी ताकत होती है कि हर धारा की दिशा बदल सकता है । उन्होंने कहा संगठन का लक्ष्य समाज बन्धुओं को एकजुट कर राजनैतिक ताकत का अहसास राजनैतिक दलों का कराना है। उन्होंने कहा कि समाज में राजनैतिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए जरूरी है कि आखिर भारतीय अग्रवाल संगठन को देश और प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाकर लाखों नये सदस्य बनाकर एकजूट कर सशक्त बनाना है । समारोह को संबोधित करते हुए मालवीय नगर विधायक व पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि  अग्रवाल समाज को व्यवसायिक व औधोगिक ताकत के साथ साथ सामाजिक एवं राजनैतिक जागृति का भी एहसास कराना होगा तभी समाज सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ सकेगा।
 संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु भूत की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को भाजपा राजस्थान के कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, अनुकंपा ग्रुप के चैयरमेन गोपाल गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय वैश्य समाज के राजस्थान प्रभारी ध्रुवदास अग्रवाल, पोद्दार इंस्टीट्यूट के निदेशक आनंद पोद्दार, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु भूत, महिला अध्यक्ष श्रीमती अल्का अग्रवाल युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल एनएस ग्रुप के जीडी माहेश्वरी ने  भी संबोधित  किया।
 इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष सराफ, राष्ट्रीय  मंत्री विजय गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेंद्र अग्रवाल दिल्ली,पवन अग्रवाल मंचस्थ अतिथि के रूप में मंचस्थ थे।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …