Breaking News

गुमशुदा निधि जैन का आठ दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, हिन्दू समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

गुमशुदा निधि जैन का आठ दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, हिन्दू समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

मालपुरा,01 दिसंबर।

टोडारायसिंह निवासी निधि जैन कि अब तक भी बरामदगी नहीं होने से आक्रोशित समस्त हिंदू समाज मालपुरा द्वारा आज 01 दिसंबर को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि दिनांक 23 नवम्बर 2022 को निधि जैन पुत्री मुकेश कुमार जैन निवासी टोडारायसिंह प्रातः 9:00 बजे कॉलेज टोडारायसिंह जाने के लिए घर से निकली थी परन्तु वह घर वापस नही लौटी।

जिस पर हर जगह तलाश करने के बाद दिनांक 24 नवम्बर 2022 को रिपोर्ट थाना टोडारायसिंह मे दर्ज करवायी थी। जिसकी रोजनामचा रपट संख्या 065 दिनांक 24.11.2022 है। घटना के 08 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक निधि जैन का कुछ पता नही चला है। पुलिस प्रशासन द्वारा आज तक कोई ठोस कार्यवाही नही की गई है।

मात्र कार्यवाही का आश्वासन दे रहे है परन्तु धरातल पर परिणाम कुछ भी नजर नही आ रहा है। जिससे गुमशुदा निधि जैन का जीवन संकटमय होता जा रहा है। वर्तमान समय मे महिलाओं व बच्चीयों के प्रति हो रहे अपराध नजर रखते हुए निधि जैन के साथ भी कुछ भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है जिसकी आशंका बनी हुई है।

निधि जैन के अब तक नहीं मिलने तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन की लचर कार्यवाही से सम्पूर्ण समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त हैं। पुलिस प्रशासन व उच्च अधिकारीयों को शीघ्र आदेश व निर्देश दिए जाये कि 48 घण्टे के भीतर गुमशुदा निधि जैन को तलाश करवाया जाकर उसके माता पिता को सुपुर्द किया जाये। इस दौरान प्रह्लाद राय शर्मा, सुरेंद्र मोहन जैन एडवोकेट संरक्षक दिगंबर जैन सरावगी समाज, डॉ राकेश जैन अध्यक्ष दिगंबर जैन सरावगी समाज, रवि कुमार जैन एडवोकेट, सुरेश विजय अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मालपुरा, विमल चंद जैन मंत्री दिगंबर जैन अग्रवाल समाज, पुरुषोत्तम शर्मा सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार, ओमप्रकाश नामा, मोती लाल जाट अध्यक्ष जाट सेवा समिति मालपुरा,

कवि आर एल दीपक, तिलोक चंद जैन, नरेंद्र कुमार जैन नीटू, सुश्री शशि जैन एडवोकेट, गुंजन मित्तल नीलम जैन, मधु जैन, सीमा जैन, सुनील परतानी अध्यक्ष माहेश्वरी समाज, रामअवतार शर्मा एडवोकेट सीतारामपुरा, अमर चंद शर्मा, केदार गुप्ता युवा अध्यक्ष अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, द्वारका प्रसाद अगीवाल अध्यक्ष खुदरा विक्रेता संघ, किशन अग्रवाल महामंत्री खुदरा विक्रेता संघ, रतन सिंधी, प्रकाश चंद्र पाटनी,

सुरेश कुमार कासलीवाल, ओम प्रकाश जैन गंगवाल, ज्ञानचंद जैन, पवन सुराशाही, विवेक सेन एडवोकेट, अमृत चंद जैन, पवन मोदी, पवन संगम, राहुल सिंघी, भगवान गुर्जर एडवोकेट, विनय जैन एडवोकेट एवं कृष्णकांत जैन एडवोकेट सहित सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के महिला और पुरुष उपस्थित रहे।

Check Also

नाबालिक सगी बहनों के अपहरण एवं सामूहिक दुष्कर्म का मामला, ज्ञापन सौंपकर की न्याय की मांग

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor नाबालिक सगी बहनों के अपहरण एवं सामूहिक …