Chief Editor
प्रजापत समाज टोडारायसिंह ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
टोडारायसिंह –
आज श्री श्री यादे माता युवा सेवा समिति टोडारायसिंह (प्रजापत समाज) के द्वारा तहसीलदार टोडारायसिंह को राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार एवं मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया ।
विधायक निर्मल कुमावत फुलेरा एवं राजस्व मंत्री ने राजस्थान सरकार से 21-09-2022 को नोटिफिकेशन जारी कर प्रजापत/कुम्हार/कुंभकार खातेदारी भूमि दर्ज नाम पर कुमावत किया जाना पूर्णता अवैधानिक की श्रेणी में आता है। क्योंकि कुमावत नाम की कोई जाति सन 1956 तक अस्तित्व में नहीं थी। प्राचीन रिकार्डों में कुमावत समाज का कोई प्रमाण नहीं था।
कुम्हार/प्रजापत/कुंभकार जाति को भारत में सभी जगह जाना जाता है। इस विषय बाबत आज समिति के सदस्यों के द्वारा ज्ञापन दिया गया। सरकार के आदेशों कि समाज घोर निंदा करता है।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News