Breaking News

19 वें जाट समाज सामूहिक सम्मेलन की तैयारियां चल रही जोर शोर से।

19 वें जाट समाज सामूहिक सम्मेलन की तैयारियां चल रही जोर शोर से।

मालपुरा –

टोंक जिला जाट समाज का 1 जून 2022 बुधवार मीति जेठ सुदी 2संवत 2079 को आयोजित होने वाले 19वां जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन डिग्गी स्थान जाट धर्मशाला डिग्गी में तैयारियां जोर शोर से चल रही है।जिसमें टेंट हलवाई आदि का काम चल रहा है। साथ ही सम्मेलन को लेकर 31 मई 2022 को गणेश पूजन और ध्वज पूजन सुबह 9:00 बजे रखा गया है।

जिसमें 30 मई 2022 को गणेश पूजन की बोली शाम को लगाई जाएगी और ध्वज पूजन के साथ ही सम्मेलन की विधिवत शुरुआत की जाएगी तथा 31 मई 2022 को ही शाम को कन्यादान के मुख्य यजमान और प्रथम एवं द्वितीय घोड़ी पर बैठकर निकासी के साथ ध्वज लेकर चलने की बोली भी लगाई जाएगी।

समारोह में मुख्य अतिथि महाराजा विश्वेंद्र सिंह मंत्री पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग राजस्थान सरकार अध्यक्षता राजाराम मील अध्यक्ष राजस्थान जाट महासभा एवं भारतीय किसान यूनियन तथा अति विशिष्ट अतिथि डॉ चंद्रभान बीसूका उपाध्यक्ष राजस्थान सरकार विशिष्ट अतिथि कन्हैया लाल चौधरी विधायक मालपुरा, आरूषी मलिक शासन सचिव कौशल विकास विभाग जयपुर, जीतराम चौधरी पूर्व विधायक,

रामविलास चौधरी पूर्व जिला प्रमुख, सतनारायण चौधरी पूर्व जिला प्रमुख ,सुखराम खोकर पूर्व एडीएम टोंक ,प्रभाती लाल जाट एडीएम देवली, नवल किशोर गोदारा भामाशाह बाड़मेर, राजेश जाखड़ प्रधान भोपालगढ़ सकराम चोपड़ा प्रधान पंचायत समिति मालपुरा, गणेश राम जाट प्रधान पंचायत समिति देवली,

सरोज चौधरी पूर्व प्रधान पंचायत समिति मालपुरा ,ममता जाट पूर्व प्रधान पंचायत समिति उनियारा ,बन्ना लाल घस्वा AA class ठेकेदार जहाजपुर ,शिवजी लाल चौधरी निदेशक शिव महाविद्यालय सरोली मोड़ देवली ,बीएल चौधरी भामाशाह देशमा ,कमलेश कुंडलवाल ,कैलाश डारवाल आदि समाज प्रेमी उपस्थित रहकर नव वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

वैवाहिक कार्यक्रम 1 जून 2022 को सुबह तेल चढ़ाने और श्रंगार का समय 5:00 से 7:00 सुबह तथा निकासी 1 जून को प्रातः 8:15 तोरण प्रातः 10:15 बजे पानी ग्रहण संस्कार 10:30 बजे आशीर्वाद समारोह 1:15 बजे दोपहर होगा।

तथा भोजन व्यवस्था 31 मई2022 को शाम 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक तथा 1 जून को सुबह सुबह 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक रहेगा तथा वर पक्ष को उपहार वितरण साय काल 4:00 बजे से होगा। सम्मेलन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है तथा संपूर्ण कार्यकारिणी आयोजना समिति सम्मेलन के कार्यों की व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे हैं।

देखरेख के कार्य समिति अध्यक्ष जगदीश टांडी ,महामंत्री रामकरण बुगालिया, कोषाध्यक्ष उमेद सिंह
दगोलिया , उपाध्यक्ष शंकरलाल ढाका जिलाध्यक्ष जाट महासभा टोंक ,पूर्व अध्यक्ष छित्तर लाल
ताकर बजरंग लाल सरूढ़िया, रामलाल बगड़िया, जय नारायण जाट पूर्व अध्यक्ष ,रामेश्वर पटेल मुकेश खादवाल ,कुंभाराम चौधरीपूर्व अद्यक्स, रामलाल बुरडक, कैप्टन धन्नालाल गढ़वाल ,श्री लाल सांडीवाल आदिहै।उक्त जानकारी सम्मेलन के प्रवक्ता शिवजी राम पटवारी ने दी।

Check Also

चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात कहावत हुई चरितार्थ

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात …