Breaking News

अवैध बजरी खनन परिवहन करते हुए 1 ट्रैक्टर मय ट्रोली मय अवैध बजरी जप्त।

 

अवैध बजरी खनन परिवहन करते हुए 1 ट्रैक्टर मय ट्रोली मय अवैध बजरी जप्त।

पीपलू –

पीपलू थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते हुए 1 ट्रैक्टर को मय ट्रोली व मय अवैध बजरी के साथ जप्त किया है।
पीपलू थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की पालना में अवैध बजरी खनन की रोकथाम की कार्रवाई हेतु ओमप्रकाश उप महानिरीक्षक पुलिस पदेन पुलिस अधीक्षक टोंक, सुभाष मिश्रा अति. पुलिस अधीक्षक टोंक के आदेशानुसार व इंदु लोधी वृताधिकारी वृत पीपलू और थानाधिकारी

हरिनारायण मीणा के निर्देशानुसार बद्रीलाल चौधरी हेड कांस्टेबल ने मय जाप्ता के साथ गस्त के दौरान गहलोद गांव से अवैध बजरी खनन एवं परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को मय ट्रोली और मय बजरी के साथ ज़ब्त किया गया है।

जब्त शुदा ट्रेक्टर ट्रोली को सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा करवाया गया है। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर अभियोग संख्या 10 / 2022 धारा 379,188 आईपीसी व 4/21 एमएमआरडी एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है। तथा
पीपलू थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने खनिज विभाग की टीम के साथ ग्राम मुण्डिया मारखेड़ा में बनास नदी के अवैध बजरी खनन के रास्तों को जेसीबी मशीन की सहायता से कटवाया और रास्ता बंद करवाया ताकि अवैध बजरी खनन परिवहन को रोका जा सके।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …