Breaking News

नगर पालिकाध्यक्ष सोनिया सोनी से मिला दीपावली आयोजन समिति का प्रतिनिधि मंडल।

नगर पालिकाध्यक्ष सोनिया सोनी से मिला दीपावली आयोजन समिति का प्रतिनिधि मंडल।

मालपुरा –

आज दिनांक 20 अक्टूबर 2021 बुधवार को हिंदू समरसता मंच की दीपावली आयोजन समिति का एक प्रतिनिधिमंडल  सोनिया सोनी अध्यक्ष नगर पालिका मालपुरा जिला टोंक से मिला ।

प्रतिनिधि मण्डल ने दीपावली के त्यौहार पर विशेष व्यवस्थाएं करने के लिए एक पत्र सौपकर आग्रह किया की गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मालपुरा के बाजारों में , प्रमुख स्थानों पर और सर्किलों पर विशेष सजावट की जाए।

जिसे देखने के लिए दूर-दूर से समाज के लोग आएं साथ ही पूरे शहर में सफाई की विशेष व्यवस्था हो जगह-जगह रंगोली बनाई जाए । जिस पर सोनिया सोनी अध्यक्ष नगर पालिका मालपुरा ने यह भरोसा दिलाया कि सभी व्यवस्थाएं ठीक तरीके से पूरी होगी । प्रतिनिधिमंडल में दीपावली आयोजन समिति के संयोजक वैद्य कृष्ण गोपाल शर्मा, सह संयोजक सत्यनारायण सोनी , सह संयोजक द्वारका प्रसाद आगीवाल , सह संयोजक  लोकेश लोधी ,

सह संयोजक  राम प्रसाद खत्री के साथ  राजकुमार जैन एडवोकेट  कृष्ण कांत जैन एडवोकेट श्री ओम प्रकाश नामा ,  प्रकाश चंद जैन पाटनी , पुरुषोत्तम  सैनी ,  सुरेंद्र जैन ,  लक्ष्मण पेंटर,  राम अवतार कापड़ी , मधुसूदन पारीक ,  सत्यनारायण खारोल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Check Also

मालपुरा में जैन मुनि सुन्दर सागर महाराज का मंगल प्रवेश, भक्तों के लिए प्रेरणादायक प्रवचन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor मालपुरा में जैन मुनि सुन्दर सागर महाराज …