Breaking News

तहसीलदार मालपुरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।

तहसीलदार मालपुरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।

मालपुरा-

ग्राम नरेना तह. दुदू जिला जयपुर में 4 साल की मासूम लड़की नरगिस बानो को घर से अगवा कर उसके साथ दरिंदों ने बलात्कार कर हत्या कर दी और उसके शव को नाड़ी में फेंककर चले गए ।
वही दिल्ली में भी एक दलित मासूम 9 वर्षीय लड़की के साथ भी दरिंदों ने बलात्कार कर लड़की को ज़िंदा जला दिया इन हत्यारों को फाँसी की सजा दी जाए
इस अवसर पर एस डी पी आई कि ओर से नगर अध्यक्ष एडवोकेट अय्यूब नैब ,एड.हनीफ,एड.हमीद मो.इलियास,मुंशी, मजीद ,सचिव:अल्ताफ नद्दाफ़ी’ इशाक शेरा ‘जावेद हाशमी ,दिलदार ,फिरोज , मोहसिन नक़वी ,अहसान ,मोहसिन पटवा ,इरफान , जुम्मा तवर, सुल्तान खाँ सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
बहुजन समाज पार्टी की ओर से जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बैरवा हंसराज बैरवा ,मनीष बैरवा बिरजु वर्मा, राजू वर्मा सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …