Breaking News

होली स्नेह मिलन समारोह मनाया

होली स्नेह मिलन समारोह मनाया

लांबाहरिसिंह – मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज लांबाहरिसिंह द्वारा स्वर्णकार समाज के लक्ष्मण नाथ मंदिर में होली स्नेह मिलन समारोह शीतला सप्तमी पर मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हंसराज सोनी ने एवं कोषाध्यक्ष राम प्रसाद तुनघर, सत्यनारायण मांडन ने की। वार्षिक आय ब्यूरो का हिसाब प्रस्तुत किया गया। इसमें सभी समाज बंधु ने होली स्नेह मिलन सम्मेलन पर मिठाई खिलाई एवं हंसमुख प्रसन्नता पूर्वक मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें सभी समाज बंधुओ ने अपने समाज उत्थान के लिए प्रस्ताव रखें। जिसमें हंसराज तुनघर, सत्यनारायण मांडन, रामप्रसाद तुनघर, ओमप्रकाश मांडन, महावीर प्रसाद तुनघर, राम प्रकाश मांडन, मुकेश मांडन, शिव प्रसाद तुनघर, मुकेश तुनघर बछराज तुनघर, शम्भू दयाल तुनघर, रघुवीर मांडन, रजनीश मांडन, निर्मल मांडन, सरपट मांडन, रामजी सारडीवाल, रामजी स्टावता, मुकेश गडवाल, जय प्रकाश मलिंडीया, आदि समाज बंधुओ ने होली स्नेह मिलन में भागीदारी में उपस्थित थे।

Check Also

याद आई मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘नमक का दारोगा’… धनबल के आगे विवश हुआ कार्यकर्ता..?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor याद आई मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘नमक का …