Breaking News

महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के द्वारा चलाये गये दो दिवसीय विशेष अभियान के दौरान पुलिस थाना केकडी सदर की प्रभावी कार्यवाही

महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के द्वारा चलाये गये दो दिवसीय विशेष अभियान के दौरान पुलिस थाना केकडी सदर की प्रभावी कार्यवाही

आबकारी अधिनियम के तहत 01 प्रकरण पंजिबद्ध कर 01 आरोपी गिरफतार

शांति भंग के आरोप में 01 गिरफतार

01 गिरफतारी वारंटी गिरफतार

बजरी परिवहन के दौरान 08 डम्फर / ट्रक ट्रेलरों को US-207 MV ACT में जब्त

केकड़ी – महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मनीष त्रिपाठी (आई.पी.एस.) जिला पुलिस अधीक्षक, जिला केकडी, नितेश आर्य (आर. पी.एस.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला केकडी एवं संजय सिंह चम्पावत (आर.पी.एस.) वृताधिकारी, वृत्त केकड़ी के सुपरविजन में दो दिवसीय दिनांक 06.02.2024 से 07.02.2024 को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त वांछित अपराधियों की गिरफतारी एवं एरिया डॉमिनेशन में मन थानाधिकारी रतन सिंह तंवर उनि पुलिस थाना केकडी सदर के नेतृत्व में पुलिस थाना केकडी सदर टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए ईलाका थाना हाजा में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 01 प्रकरण पंजिबद्ध कर आरोपी को गिरफतार किया गया व 01 व्यक्ति को शांति भंग में गिरफतार किया गया तथा 01 गिरफतार वारंटी को गिरफतार किया गया एवं बजरी परिवहन करते हुए 08 डम्फर /ट्रक ट्रेलरों को रुकवाकर चैक किया गया तो समस्त वाहनों में अण्डर लोड वैध बजरी भरी होना पायी गयी। वाहनों चालकों के पास स्वंय का मूल डीएल एवं वाहन के कागजातों के अभाव में अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में जब्त कर वास्ते सुरक्षार्थ थाना परिसर में खडा करवाया गया है।

आबकारी अधिनियम में गिरफतार आरोपी –

1. छोटूलाल पुत्र नारायण जाति गोस्वामी उम्र 33 साल निवासी निमोद पुलिस थाना केकड़ी सदर जिला केकडी

शांति भंग के आरोप में गिरफतार व्यक्ति :-

01. बलराज उर्फ बलराम पुत्र रामलाल जाति जाट उम्र 29 साल निवासी उगानखेडा पुलिस थाना केकडी सदर जिला केकड़ी

गिरफतार वारंटी का नाम पताः-

1. छीतर पुत्र लादूराम बैरवा उम्र 28 साल निवासी निमोद पुलिस थाना केकड़ी सदर जिला केकड़ी

गठित पुलिस टीम

1. रतन सिंह तंवर उनि / थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी सदर
2. प्रभूलाल सउनि पुलिस थाना केकडी सदर
3. सम्पत राज हैडकानि 1869 पुलिस थाना केकडी सदर
4.उदयशंकर कानि 1880 पुलिस थाना केकडी सदर
5. केदार सिंह कानि 852 पुलिस थाना केकडी सदर लालाराम कानि 1495 पुलिस थाना केकडी सदर
6. पुखराज कानि 2761 पुलिस थाना केकडी सदर
7. लालाराम कानि 1495 पुलिस थाना केकड़ी सदर

Check Also

जोधपुर संयुक्त संघर्ष समिति जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor जोधपुर संयुक्त संघर्ष समिति जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी …