Breaking News

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मालपुरा में जारी है मंदिरों की साफ सफाई का कार्य

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मालपुरा में जारी है मंदिरों की साफ सफाई का कार्य
पालिकाध्यक्ष सोनिया सोनी ने भी की मंदिरों में साफ सफाई
मालपुरा (टोंक) – भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा आगामी दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या नगरी में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर निर्माणाधीन भव्य राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जावेगी। श्रीराम मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा को मध्यनजर रखते हुए कन्हैयालाल चौधरी केबिनेट मंत्री जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग के निर्देशानुसार पालिकाध्यक्ष सोनिया सोनी के नेतृत्व में आज गुरूवार को शहरी नरेगा (आई.आर.जी.वाई.) में लगे श्रमिको के माध्यम से घाणा के बालाजी, नई नगरी बालाजी, बारादरी बालाजी, नसिया बालाजी, फलोदी बालाजी, लक्ष्मणदास जी की बगीची, सीताराम जी की बगीची में साफ सफाई व धुलाई करवायी गई। इसी क्रम में कल शुकवार को पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में पटेल जी का मंदिर, मालियों का मंदिर, मदन मोहन जी का मंदिर, चारभुजा मंदिर, जतिजी का मंदिर, मालियों की बगीची, गोपाल जी का मंदिर, व्यास मंदिर, गंगा माता मंदिर, हनुमान वाटिका, विजयवर्गीय सेवा सदन के पीछे मंदिर में साफ सफाई व धुलाई करवायी जावेगी।

Check Also

याद आई मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘नमक का दारोगा’… धनबल के आगे विवश हुआ कार्यकर्ता..?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor याद आई मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘नमक का …