Breaking News

मुकेश दाधीच का मालपुरावासियों ने किया भव्य स्वागत सम्मान

मुकेश दाधीच का मालपुरावासियों ने किया भव्य स्वागत सम्मान

मालपुरा (टोंक) – मालपुरा शहर में आज मुकेश दाधीच सेल्फ रेगुलेटरी बॉडी के स्टेट प्रेसिडेंट के पहली बार मालपुरा आगमन पर पत्रकारों द्वारा जोरदार स्वागत सम्मन किया गया। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत वर्किंग जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल ने मुकेश दाधीच, फाउंडर ई न्यूज, को रेगुलेटिंग प्रेसिडेंट बनाया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के डिजिटल मीडिया विभाग के स्व नियामक प्रणाली के तहत प्रदेश से जुड़े ऑनलाइन न्यूज पोर्टलों को रेगुलेट करने का काम दाधीच को सौंपा गया है। इस दौरान राजस्थान लाइव न्यूज़ 24 के चीफ एडिटर गोपाल नायक, श्री कल्याण न्यूज़ के राजकुमार पाराशर, न्यूज़ हंट के आशिष डालमिया, तेज खबर के मुन्ना मगर उपस्थित रहे। वहीं अन्य डिजिटल मीडिया के संचालकों ने भी मुकेश दाधीच को शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई दी। वहीं मालपुरा शहर में जगह जगह विभिन्न संघठनों और मालपुरावासियों द्वारा दाधीच का भव्य स्वागत सम्मान किया गया।

मालपुरा फाउंडेशन अध्यक्ष व भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति के जिला महामंत्री राकेश शर्मा, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के अध्यक्ष इंद्र कुमार सोनी, हाई कोर्ट अधिवक्ता कमलेश चौयल, समाजसेवी उदयकान्त शर्मा, पंडित रामवतार शास्त्री, आखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष गोपाल नायक ने साफा व माला पहनाकर और मुंह मीठा करवाकर रामावतार शास्त्री के मंत्र उच्चारण के साथ भव्य स्वागत सम्मान किया। इस दौरान दाधीच ने सभी का आभार व्यक्त किया। ध्यातव्य रहे कि मुकेश दाधीच टोंक जिले के मालपुरा शहर के निवासी है। पिछले कई वर्षों से निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए राजस्थान में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

Check Also

सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का आरोप, न्यायालय ने दिए प्रकरण दर्ज करने के आदेश

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का …