Breaking News

पालिका अध्यक्ष सोनिया सोनी ने बेघर हुए लोगो को दिया सहारा हुए

पालिका अध्यक्ष सोनिया सोनी ने बेघर हुए लोगो को दिया सहारा हुए

मालपुरा (टोंक) – गुरुवार रात्रि को आए तूफान में मालपुरा शहर में कृषि मण्डी परिसर के बाहर निवास कर रहे गाडिया लुहारों एवं पीणी रोड पर निवास कर रहे सिंगड़ी वालों के तिरपाल आंधी में फट गये थे । गाडिया लुहारो व सिंगड़ी वालों ने तिरपाल लगवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को पालिका से गुहार लगाई थी। जिस पर पालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने तुरंत राहत पहुंचाते हुए आज पालिका पार्षदों के साथ गाडिया लुहारों व सिंगड़ी वालों को तिरपाल वितरित किए। गाडिया लुहारों एवं सिंगडी वालों ने पालिका अध्यक्ष सोनी व पार्षदों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान पार्षद युधिस्ठिर सिंधी, डॉ. अंकित जैन, सुरेंद्र सिंह राव, सौरभ कनोजिया, मणिशंकर सैनी, नेहा विजय मौजूद रहे।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …