Breaking News

शिक्षक के स्थानांतरण होने पर विद्यार्थियों ने दी विदाई।

शिक्षक के स्थानांतरण होने पर विद्यार्थियों ने दी विदाई।

मालपुरा (टोंक) –

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में कार्यरत हिंदी व्याख्याता महावीर यादव का स्थानांतरण होने पर छात्र-छात्राओं ने दी विदाई। विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं ने महावीर यादव व शाला प्रधानाचार्य गिरधर सिंह का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान छात्र कुलदीप सैनी, सुर्य उदय सिंह, विष्णु सैनी,

ओमप्रकाश सैनी,सुरज बैरवा,राजु योगी ,समीर,खुर्शीद अहमद, छात्राओं में किरण सैनी,लक्ष्मी सैनी,सुगना शर्मा,कविता सैनी, विभूति शर्मा, आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे। विदाई समारोह में छात्र छात्राओ सहित शिक्षक हुए भावुक।

Check Also

वार्ड 35 में पार्षद नेहा विजय की सराहनीय पहल, अंधेरे से दिलाई राहत – जनता ने की प्रशंसा

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor वार्ड 35 में पार्षद नेहा विजय की सराहनीय …