Breaking News

माली समाज ब्लॉक मालपुरा की आवश्यक बैठक का हुआ आयोजन।

माली समाज ब्लॉक मालपुरा की आवश्यक बैठक का हुआ आयोजन।

मालपुरा (टोंक) –

महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास एवं सेवा समिति माली समाज तहसील मालपुरा द्वारा माली समाज की तहसील स्तरीय आवश्यक बैठक का आयोजन माली समाज तहसील मालपुरा द्वारा प्रस्तावित छात्रावास निर्माण स्थल (गुर्जरों की ढाणी के पीछे) पर आज 22 जनवरी रविवार को समिति अध्यक्ष अंबालाल सैनी (PTI) की अध्यक्षता में किया किया गया।

बैठक में छात्रावास के निर्माण हेतु नक्शा निर्माण को अंतिम रूप प्रदान किया गया। सहयोग राशि एकत्रित करने के लिए दो टीमों का गठन किया गया। साथ ही समिति की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया।जिसमें अंबालाल सैनी अध्यक्ष,खेमराज सैनी सचिव, सीताराम सैनी कोषाध्यक्ष, सौभाग्य सिंह,रामधन माली वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखपाल सुईवाल,रामनिवास गढ़वाल बन्नालाल लाल सैनी, गजेंद्र सैनी, कजोड़ सैनी, हनुमान सैनी को उपाध्यक्ष, घसीलाल आरेडिया,नारायण सोपारिया, रामनिवास सैनी, जगदीश सतरावाला, नाथू लाल सैनी, रामनारायण सैनी को संरक्षक, नंदकिशोर सैनी, भागचंद सैनी, पुरुषोत्तम सैनी,कन्हैया लाल सैनी, चंद्र प्रकाश सैनी, गुरुचरण सैनी, रमेश सैनी को कानूनी सलाहकार, राजेंद्र आरेडिया को मीडिया प्रभारी, जगदीश भास्कर सह मीडिया प्रभारी, महेश सैनी सह कोषाध्यक्ष, बादल सिंह अजमेरा, मुकेश सैनी, बनवारी गढ़वाल,श्री राम सैनी, छीतर लाल सैनी, बुधनारायण सैनी को संगठन मंत्री, राकेश सैनी, जीतराम सैनी, कानाराम गढ़वाल, दिनेश सैनी को व्यवस्थापक, हनुमान सैनी राम सहाय सैनी को सूचना मंत्री बनाया गया। राजेंद्र आरेडिया मीडिया प्रभारी महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति मालपुरा ने दी जानकारी।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …