Breaking News

कांग्रेस सरकार के राज में प्रदेश हुआ बदहाल – विधायक कन्हैया लाल।

कांग्रेस सरकार के राज में प्रदेश हुआ बदहाल – विधायक कन्हैया लाल।

मालपुरा (टोंक) –
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व आह्वान पर मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के द्वारा निकाली जा रही जनाक्रोश यात्रा का आज लाम्बाहरीसिंह पहुंचने पर जोरदार स्वागत सत्कार भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों द्वारा किया गया।
आमजन को सम्बोधित करते हुए विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के जंगलराज में प्रदेश बदहाल हो चुका है। आमजनता को भ्रष्टाचार और गुंडाराज से बचने के लिए इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार रहना है।

प्रदेश की कॉंग्रेस सरकार ने किसानों मजदूरों और गरीबों के साथ छलावा किया हैं। सरकार बनाते वक्त कांग्रेस सरकार ने किसानों के ऋण माफ करने के वादे किए गए थे। मगर आज तक किसी का ऋण माफ नही हुआ।
बिजली की दर कम करने का वादा किया था मगर अब तक सरकार कई बार बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर चुकी है और 4 साल में बिजली की दर डेढ गुना हो गई है ।
युवाओं को 3500 रु मासिक बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवाओं के साथ छलावा किया हैं ।
इसके विपरीत मोदी सरकार ने किसानों गरीबों और मजदूरों का मान सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। प्रभारी राजेश गुर्जर, प्रधान सकराम चोपड़ा, दिवस प्रमुख राजेंद्र कोठारी, संयोजक नरेंद्र कुमार जैन ने भी आमजन व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस दौरान सभा में मंडल अध्यक्ष रमेश वैष्णव, रूपचंद अकोदिया सी आर, नंदलाल गुर्जर, कन्हैयालाल गुर्जर, धर्मवीर जांगिड़ ,मनीष सोनी,राजेंद्र शर्मा,विजय गौतम, मुकेश माली, गोपाल गुर्जर, बोदु रेगर, मनोज शर्मा, विनोद शर्मा, बाबूलाल वर्मा, सोहन साहू, धारूलाल माली, राजेंद्र पारीक, सुनील सोनी सरपट, मदन वैष्णव, कैलाश चौधरी, हंसराज वर्मा, धनराज बोहरा, रामअवतार साहू, महावीर प्रसाद गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव सोनी जीएसएस अध्यक्ष महिपाल चौधरी एवं सैंकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …