Breaking News

PEEO के खिलाफ़ उचित कार्यवाही करने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी टोंक के नाम सौंपा ज्ञापन।

PEEO के खिलाफ़ उचित कार्यवाही करने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी टोंक के नाम सौंपा ज्ञापन।

टोडारायसिंह –

PEEO के खिलाफ़ उचित कार्यवाही करने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी टोंक के नाम सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन में बताया गया कि  2020 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिण्डलिया रामपुरा, ब्लॉक- टोडारायसिंह के PEEO सीमा चौहान के खिलाफ तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी द्वारा दुग्ध वितरण की अनियमितता की जाँच उप तहसीलदार बरवास के द्वारा करवाई गई। जिसमे PEEO को दोषी पाया गया। परन्तु 2 वर्ष के बाद भी इस पर कोई कार्यवाही नही हुई है। PEEO के खिलाफ़ उचित कार्यवाही करने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी टोंक के नाम सौंपा ज्ञापन।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …