Breaking News

देशवाली पंचायत चौरसिया राजस्थान टोंक सवाई माधोपुर ब्रांच की कार्यकारिणी का विस्तार व देशवाली समाज का ब्रांच स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

देशवाली पंचायत चौरसिया राजस्थान टोंक सवाई माधोपुर ब्रांच की कार्यकारिणी का विस्तार व देशवाली समाज का ब्रांच स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

मालपुरा –

कल 27 नवम्बर रविवार को मालपुरा में देशवाली पंचायत चौरसिया राजस्थान की टोंक सवाई माधोपुर ब्रांच की कार्यकारिणी का विस्तार व देशवाली समाज का ब्रांच स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज इरफान ने कुरान शरीफ की तिलावत कर की। कार्यक्रम को संबोधन गुलाब मोहम्मद पूर्व सीआर ने किया। कार्यक्रम में ब्रांच सदर निजाम गॉड नगर, हैदर अली कोषाध्यक्ष रशीद मोहम्मद राठौड़ ब्रांच सचिव की अगुवाई में कार्यक्रम किया गया। सभी की सहमति से कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। सभी कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। साथ ही समाज के होनहार प्रतिभाएं जिनका 2022 में सरकारी नौकरी में चयन हुआ है, सभी का सम्मान किया गया। जिसमें मोहम्मद हनीफ पीटीआई में सिलेक्शन होने पर हौसला अफजाई की। मोहम्मद अनवर सीएसओ में सिलेक्शन होने पर इनके अलावा समीर चौहान पुत्र आमीन खा ने दसवीं क्लास में 94% अंक प्राप्त करने पर, तनु खान पुत्र जुम्मा खान ने 12वीं में 90% अंक हासिल करने पर, शहजाद पुत्र शुबराति ने 88. 80 प्रतिशत अंक हासिल करने पर सम्मानित किया गया।

इनके अलावा जिला स्तर को राज्य स्तर पर क्रिकेट फुटबॉल आदि में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में समाज बंधु इलियास मोहम्मद मास्टर लुकमान इमामुद्दीन पूर्ण शारीरिक शिक्षक अलादीन का मुस्ताक मुंशी का डिग्गी अब्दुल गफ्फार फौजी आमीन ट्रेलर नबी मास्टर रफीक जी कमरुद्दीन जी रोड टोडारायसिंह बाबू का मिस्त्री हमीद का भाटी आदि सदस्य मौजूद रहे।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …