Breaking News

पवन अग्रवाल बने अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के प्रदेशाध्यक्ष

पवन अग्रवाल बने अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के प्रदेशाध्यक्ष।

जयपुर –

राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल ने राष्ट्रीय कोर कमेटी की स्वीकृति से जयपुर निवासी पवन अग्रवाल को राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनोनित किया हैं। मित्तल ने कहा की पवन अग्रवाल के लगातार समाज सेवा मे व कई संघटनो में उनके शानदार सराहनीय कार्यों को देखते हुए उन्हें ये मत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गयी हैं।

और उम्मीद हैं की पवन अग्रवाल समाज को एकजुट करने मे व समाज के लोगो की सहायता करने में अग्रनीय भूमिका निभाएंगे।

Check Also

आस्था पर आघात : झालरा तालाब में छोड़ा गंदा पानी, पालिका की कार्यशैली पर उठे सवाल

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor आस्था पर आघात : झालरा तालाब में छोड़ा …