
Chief Editor
आवडा ग्राम पंचायत में ISA-Gvnml द्वारा PRA सर्वे किया गया।
मालपुरा –
आज मालपुरा ब्लॉक के आवडा ग्राम पंचायत में ISA-Gvnml द्वारा PRA किया गया। जिसमे गाँव की पूर्व पेयजल की व अन्य मूल भूत सुविधाओ का गाँव का मानचित्र बना कर लोगों के सहयोग से संकलन किया गया व जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल कानेक्शन हेतु गाँव की कार्य योजना तेयार की गई।
इस मौके पर सरपंच भंवर लाल धायल, vwsc के सदस्य, राम अवतार जाट, पंकज जेन, मांगी लाल जाट, रगुनाथ जाट, व गाँव के मोजीज लोग व Gvnml के कार्य कर्ता नर सिंह राठौर, काना राम गोदारा रहे उपस्थित।