Breaking News

बीकानेर के कुलपति ने किया पशु विज्ञान केंद्र, अविकानगर का दौरा।

बीकानेर के कुलपति ने किया पशु विज्ञान केंद्र, अविकानगर, टोंक का दौरा।

अविकानगर (मालपुरा) –


राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र अविकानगर टोंक का कुलपति प्रो (डॉ) सतीश के. गर्ग ने अवलोकन किया | इस अवसर पर प्रसार शिक्षा निदेशक, राजूवास, बीकानेर प्रो (डॉ) राजेश कुमार धूडिया, निदेशक, अटारी जोधपुर डॉ एस के सिंह, निदेशक, केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर डॉ अरुण कुमार तोमर,

डॉ राघवेंद्र सिंह व डॉ मनोहर सेन उपस्थित रहे। कुलपति ने पशुपालकों के हितार्थ केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी ली तथा महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कुलपति ने पशुपालकों को विभिन्न नवाचारों को अपनाकर अपने पशुपालन को उन्नत बनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर कुलपति ने केंद्र द्वारा पशुपालको को प्रदान की जा रही विभिन्न रोग निदान सेवाओं की प्रशसा की तथा अतिथियों ने मिल्क एनालाइजर मशीन का फीता काटकर केंद्र पर दुग्ध जांच सुविधा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्र द्वारा विकसित फोल्डर का विमोचन किया गया।

निदेशक प्रसार शिक्षा राजूवास बीकानेर प्रो डॉ राजेश कुमार धुडिया ने केंद्र द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में कुलपति को अवगत कराया। इस अवसर पर केंद्र के डॉ राजेश सैनी व डॉ नरेंद्र चौधरी भी उपस्थित रहे।

Check Also

राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन का 2 जुलाई को शांतिपूर्ण धरना

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन का 2 …