Breaking News

बच्चों ने बाल कल्याण समिति की भूमिका निभाते हुए दिए निर्देश।

बच्चों ने बाल कल्याण समिति की भूमिका निभाते हुए दिए निर्देश।

राणोली (पीपलू)

बाल अधिकार सप्ताह के तहत शिव शिक्षा समिति रानोली द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन टोंक ने राजकीय निराश्रित बाल गृह टोंक में बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियाें का आयोजन करते हुए प्रोजेक्टर के माध्यम से कोमल मूवी दिखाई एवं बच्चों को जिले में कार्यरत बाल संरक्षण तंत्र की जानकारी दी गई।

परियोजना अधिकारी पूनम जोनवाल ने बताया कि बाल गृह के बच्चों ने बाल कल्याण समिति के सदस्यों, मानव तस्करी विरोधी पुलिस इकाई प्रतिनिधि एवं चाइल्डलाइन प्रतिनिधि की भूमिका निभाते हुए बाल श्रम रेस्क्यू, मारपीट व बाल विवाह जैसे मामलों में कार्यवाही करने का रोल प्ले किया।

मुकेश ने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष की भूमिका निभाते हुए बताया कि जिले में सभी राजकीय संस्थानों स्कूलों में बाल कल्याण समिति के संपर्क नंबर चस्पा होने चाहिए एवं बाल विवाह करने बाल श्रम करने वालों के खिलाफ तुरंत दंडात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए।

राकेश ने काउंसलर, बाल कल्याण समिति सदस्य के रूप में करण, सदस्य राजपाल, सदस्य सुरेश, ने भूमिका निभाई वही नितेश, ने मानव तस्करी विरोधी पुलिस इकाई की एवं धर्मराज ने चाइल्डलाइन प्रतिनिधि की भूमिका निभाई। गतिविधि में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया गया।

इस दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य गौरव अग्रवाल, शेफाली जेन, महेंद्र वर्मा, ऑपरेटर चंद्रमोहन, मुकेश स्वामी, टीम मेंबर निसार अहमद एवं राहुल गजरा साजिया परवीन, सुरेश यादव, प्रेम बैरवा मौजूद रहे।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …