Breaking News

ग्रामीण असंगठित श्रमिक प्रशिक्षण शिविर का समापन।

ग्रामीण असंगठित श्रमिक प्रशिक्षण शिविर का समापन

मालपुरा-

मंगलवार को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एंव विकास बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशालय जयपुर एवं नेहरु युवा केन्द्र टोंक के संयुक्त तत्वावधान में नेहरु नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा के सहयोग से पंचायत समिति सभागार में आयोजित दो दिवसीय ग्रामीण असंगठित श्रमिक प्रशिक्षण शिविर का समापन नगरपालिका मालपुरा अधिषाशी अधिकारी नवरतन शर्मा, डीटीएनबीडब्ल्युईडी के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ. पंकज रस्तोगी, क्षेत्रीय निदेशालय जयपुर के प्रतिनिधि व रीफडफ डेवलपमेंट फाउंडेशन संस्थापक नवरतन सैन, नगर पालिका मालपुरा की पार्षद कैलाशी देवी, बबिता वर्मा, बृजलालनगर उप सरपंच सुरेश वर्मा ,वार्डपंच इन्द्रा पुखराज सैन की उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम में नेहरू नवयुवक मंडल के अध्यक्ष व सहवृत पार्षद नरेन्द्र कुमार वर्मा ने मंच संचालन करते हुए अतिथियों के समक्ष दो दिवस का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को डॉ. पंकज रस्तोगी व नवरतन सैन सहित अन्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को कोविड से बचाव हेतु निरन्तर मास्क उपयोग, ई-श्रम कार्ड, केंद्र व राज्य सरकार की श्रमिकों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाएं, नेहरु युवा केन्द्र संगठन के युवा व महिला मण्डल एंव स्वयं सहायता समूह गठन प्रक्रिया, श्रमिक शिक्षा के उद्देश्य, व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, पंचायतराज व्यवस्था, महानरेगा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी योजना,शिक्षा सेतु, पालनहार योजना,कौशल विकास से स्वरोजगार के अवसर इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षित किया।
इस अवसर पर नेहरू नवयुवक मण्डल के गोविन्द फुलवारिया, गिरधारी ठागरिया, पुखराज सैन, राजेश वर्मा,अनिल वर्मा,आरती बैरवा, सुशीला देवी, हेमलता, लोकेश वर्मा, जितेन्द्र सुकरिया, लोकेश वर्मा, राजकुमार, निर्मल, भानू प्रताप,अनीता एंव नैना सहित युवाओं ने कार्यक्रम संचालन में सराहनीय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Check Also

पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …