Breaking News

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकिंग ऐप की दी गई ट्रेनिंग

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकिंग ऐप की दी गई ट्रेनिंग-

टोंक –

छान सेक्टर की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राजीव गांधी सेवा केंद्र छान में पोषण ट्रैकिंग एप की ट्रेनिंग  चेतन भारती CSC VLE (कॉमन सर्विस सेंटर) ने दी। और पोषण ट्रैकिंग ऐप से संबंधित गर्भवती महिलाओं की जानकारी, स्तनपान कराने वाली महिलाओं की जानकारी, 0 से 3 महीने के बच्चों की जानकारी पोषण ऐप द्वारा कैसे भरी जाती है,

इत्यादि जानकारी सुपरवाइजर सुशीला पुरी के नेतृत्व में CSC VLE चेतन भारती द्वारा दी गई। इस ट्रेनिंग में नीलम देवी, शीला देवी, रिंकू कवर, राजेश्वरी ,रामदेई, शिमला ,नीतू विजय ,इत्यादि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है उपस्थित रही।

Check Also

पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …