
Chief Editor
एक पटवारी के भरोसे तीन पटवार मंडल –
पीपलू –
गौरतलब है कि हल्का पटवारी चौगाई के पास तीन पटवार मंडल है जिसमे कठमाणा चौगाई व सोन्दिपल मंडल शामिल है। तीन तीन पटवार मंडल का कार्य भार एक पटवारी के जिम्मे होने से जमाबंदी, नामान्तरन, सीमा ज्ञान व पटवार मंडल से जुडे सम्बंधित कार्य आम लोगों का कार्य समय पर नही हो पा रहा है। जिससे आम लोगों को पटवारी दफ्तर के कई चक्कर लगाने पड रहे है
कमलेश प्रजापति मोहिनी की रिपोर्ट