Breaking News

जिला बाल बैडमिंटन संगम मालपुरा टोंक का गठन किया गया ।

टोंक जिला बाल बैडमिंटन संगम मालपुरा टोंक का गठन किया गया ।

मालपुरा –

आज दिनांक 13 सितंबर 2021 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में टोंक जिला बाल बैडमिंटन संगम मालपुरा टोंक का गठन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता  दीपक कुमार गुप्ता ने की।
चुनाव अधिकारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा के व्याख्याता जीव विज्ञान  ईश्वर लाल ने बताया की चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए जो पदाधिकारी चुने गए वह इस प्रकार है ।
अध्यक्ष मूल शंकर शर्मा उपप्रधान मालपुरा चेयरमैन मोहम्मद इशाक नकवी शहर अध्यक्ष मालपुरा
सचिव मोहम्मद यूसुफ नक्वी कोषाध्यक्ष किशन लाल जाट
वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैया लाल सैनी एडवोकेट
उपाध्यक्ष अमर सिंह राठौड़ एडवोकेट वसीम नकवी मजाहिर राशन नाती देवी जाट ,संयुक्त सचिव मुनव्वर अली, पवन कुमार जैन, शोएब नकवी,अलवीरा नकवी, मोहम्मद हसन एवं सात कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए
श्री कैलाश सोनी विशेष आमंत्रित सदस्य चुने गए।
इस मौके पर राजस्थान राज्य बॉल बैडमिंटन के पर्यवेक्षक के रुप में स्वयं प्रदेशाध्यक्ष श्री शौकत अली मंसूरी श्री अजीत सिंह नरूका एवं मोहम्मद इस्लाम नकवी मौजूद रहे।

Check Also

सामूहिक योगाभ्यास कर ‘पहला सुख निरोगी काया’ का दिया संदेश 

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में …