Breaking News

गलत तरीके से पेनल्टी काटे जाने के विरोध में राजीव गांधी सेवा केंद्र के ई -मित्र संचालकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

 

गलत तरीके से पेनल्टी काटे जाने के विरोध में राजीव गांधी सेवा केंद्र के ई -मित्र संचालकों ने दी आंदोलन की चेतावनी-

टोंक –

ईमित्र प्लस ऑपरेटर संघ जिला टोंक के जिला अध्यक्ष राजाराम लालावत ने बताया की आज सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा द्वारा ई मित्र संचालकों के ई मित्र वॉलेट से पेनल्टी के रूप में राशि काटे जाने के बाद ई मित्र संचालकों में रोष व्याप्त है। इसलिए ईमित्र संचालकों ने बैठक कर इसके विरोध में आगे की रणनीति बनाते हुए अधिकारियों को आज जयपुर DOIT ऑफिस में ज्ञापन सौंपा है।

एवं काटी गई राशि वापस नहीं करने पर यह मित्र प्लस और ई मित्र कार्य का बहिष्कार व धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया हैं। प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान के सभी जिलों द्वारा राजीव गांधी सेवा केंद्र में बैठे ईमित्र प्लस ऑपरेटर संचालकों को महीने में 20 दिन अनिवार्य ड्यूटी लगाई हुई है। ड्यूटी में अनुपस्थित होने पर 500 से 1000 रुपए तक का जुर्माना काटा जाता है।लेकिन विभाग द्वारा लगाई गई इन मशीनों की सुध आज तक नहीं ली जाती है। कहीं ईमित्र प्लस मशीनों में संबंधित विभाग द्वारा इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं दी जाती। सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग द्वारा ईमित्र संचालकों के किए जा रहे शोषण के विरुद्ध धरना प्रदर्शन व सभी राजस्थान के विधायको को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है। सरकार द्वारा शुरू की गई इस ई मित्र प्लस मशीन राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायतों में लगाई गई थी। पूर्व में जागरूकता एवं जानकारी के अभाव में यह मशीन शोपीस बनी हुई थी। बाद में सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग द्वारा ईमित्र संचालकों को उसी मशीन पर प्लस ऑपरेटर बनाकर इन मशीनों के जरिए आमजन को राहत देने के प्रयास किए और आज उस समय जब से प्लस मशीन आई है तब से लेकर आज तक ईमित्र प्लस ऑपरेटर आमजन को सारी सेवाएं ग्राम पंचायत स्तर पर निशुल्क प्रदान कर रहे हैं।

जिनमे प्रमुख हैं – मुख्यमंत्री चिरंजीव योजना, जन आधार कार्ड वितरण योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र प्रिंट ,पानी बिजली के बिल ,एडमिट कार्ड निकालना ,इत्यादि 400 से अधिक सेवाएं राजीव गांधी सेवा केंद्र राजस्थान में निशुल्क उपलब्ध करवा रहे हैं। लेकिन सरकार द्वारा बिना मानदेय के ईमित्र संचालकों के परिवार का पालन पोषण करने में समर्थ नहीं है। इसलिए कृपया हमारा मानदेय जो पेनल्टी काटी गई है वह पेनल्टी वापस ईमित्र संचालकों के ईमित्र वॉलेट में वापस जमा की जाए। यदि हमारा मानदेय और जो पेनल्टी काटी गई है वह वापस नहीं की जाती है तो जल्द ही प्रदेश लेवल जयपुर में धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल व रैली का आयोजन किया जाएगा।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …