दिव्यांगों को निःशुल्क सिलाई मशीन व टेबल फैन किए गए वितरित।
मालपुरा-
विकलांग सेवा समिति मालपुरा के तत्वावधान में भामाशाह बी०एल० चौधरी और पूर्व उपखण्ड अधिकारी मालपुरा व वर्तमान ए०डी०एम० बीसलपुर परियोजना प्रभाती लाल जाट के कर कमलों द्वारा दिव्यांग महिलाओं को सिलाई मशीन व दिव्यांग पुरुषों को टेबल फैननिःशुल्क वितरित किए गए।
विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष अमर चन्द टेलर व समिति सदस्यों के द्वारा अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
समिति अध्यक्ष अमर चन्द टेलर ने बताया कि भामाशाह बी०एल० चौधरी देशमा ने दिव्यांग महिला पुरुषों की पीड़ा को समझते हुए गत दिव्यांग सम्मान समारोह में घोषणा की थी कि दिव्यांग महिलाओं को सिलाई मशीन व दिव्यांग पुरुषों को टेबल फैन मेरी तरफ से निःशुल्क वितरित किए जाएंगे। उसी घोषणा को पूरी करते हुए आज भामाशाह बी०एल० चौधरी ने दिव्यांगजनों को सिलाई मशीन व टेबल फैन निःशुल्क वितरित किए गए।
इस दौरान समाज सेवी गोपाल गुर्जर व अन्य समाज सेवक रहे उपस्थित। कार्यक्रम के दौरान
ए०डी०एम० प्रभाती लाल जाट व समिति के अध्यक्ष अमर चन्द टेलर ने राजस्थान लाइव न्यूज़ 24 वेब मीडिया के सम्पादक गोपाल नायक को वेब मीडिया में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया।