Breaking News

पत्रिका गेट जयपुर पर मनाया स्वतंत्रता दिवस

पत्रिका गेट  जयपुर पर मनाया स्वतंत्रता दिवस।

जयपुर-

15 अगस्त- पत्रिका गेट जवाहर सर्किल पर कार्यक्रम तिरंगा एक सम्मान का आयोजन पूनम फाउंडेशन फाउंडर सांवरमल जांगिड़, समर्पित साथी फाउंडेशन एवं लायंस क्लब विद्याधरनगर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया । कार्यक्रम में झंडारोहण सीनियर आरएस जीएल शर्मा डिप्टी डायरेक्टर सिविल डिफेंस राजस्थान जयपुर और सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर हिम्मत सिंह, क्षेत्रीय पार्षद ओम स्वामी जी व लायन आलोक अग्रवाल के द्वारा किया गया ।

समर्पित साथी से दीपक शर्मा  ने बताया कि ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान एवं सिंगर मुकेश पारीक, अन्ना अशोक एवम कथक डांसर मेघा गुप्ता व कच्ची बस्ती की बालिकाओं द्वारा शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई । ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष कोमल चौहान द्वारा कच्ची बस्ती के प्रत्येक बालिका को 500 पारितोषिक के रूप में भेट किए गए साथ ही बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु बनवारी लाल पुरोहित अध्यक्ष समर्पित साथी द्वारा 11 सिलाई मशीन व आगामी पावन उत्सव जन्माष्टमी से 3 माह के सिलाई प्रशिक्षण की व्यवस्था करी गई है।

आयोजक संस्थाओं द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन जयपुर के जाने-माने एंकर सम्राट सिंह राठौड़ द्वारा किया गया ।लायंस क्लब अध्यक्ष पवन अग्रवाल नें बताया की कार्यकर्म मे जयपुर से लायंस क्लब के आर सी आर. एस मदान, जोन चेयरपर्सन रीना पुलासारिया, समाज सेविका स्नेहलता भारद्वाज व बहुत मेंबर्स आये. कार्यक्रम के अंत में समर्पित साथी की फाउंडर शिखा पारीक ने मुख्य आयोजक पूनम फाउंडेशन के फाउंडर सांवरमल, पवन अग्रवाल व सभी अतिथियों और आगंतुकों को धन्यवाद अर्पित किया ।

साथ ही उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को तिरंगे की महत्ता समझाते हुए गुजारिश की कि शाम को इसी सम्मानित तिरंगे को इधर-उधर जमीन पर या कचरे में पड़ा पाए तो कृपया उसे सह सम्मान वहां से उठा लिया जाए । कार्यक्रम में राजस्थानी फिल्मों के मशहूर अभिनेता राज जांगिड़ आचार्य अनुपम जौली मिस इंडिया इंटरनेशनल दीप्ति चौधरी , ज़ी टीवी की चित्रा शर्मा मोहित शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच से केदार गुप्ता, रितु अग्रवाल, पवन अग्रवाल सहित जयपुर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लगभग 250 अतिथियों ने आगमन प्रस्थान के रूप में भाग लिया ।

Check Also

राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन का 2 जुलाई को शांतिपूर्ण धरना

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन का 2 …