Breaking News

लक्ष्मणदास जी की बगीची में मनाया गया अखण्ड भारत दिवस ।

लक्ष्मणदास जी की बगीची में मनाया गया अखण्ड भारत दिवस ।

मालपुरा-

अखण्ड भारत दिवस आज 14 अगस्त को मालपुरा प्रखण्ड का लक्ष्मणदास जी की बगीची,मालपुरा मे मनाया गया।

जिस मे राकेश पारीक( विहिप अरचक पुरोहित प्रान्त प्रमुख जयपुर),सुरेश आर्य(विहिप टोंक जिला मंत्री),पन्नालाल कारवाल(विहिप मालपुरा अध्यक्ष),विकास शर्मा( बजरंगदल टोंक जिला सहसयोजक),विनोद साहू(प्रखण्ड सयोजक मालपुरा) व कमल,गोविंद,अनिल वर्मा,अमन खत्री,लोकेश खारोल,योगेश कांदला,श्रीकृष्ण विजय,राकेश प्रजापत,दिनेश शर्मा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने स्टॉकहोम, स्वीडन में इंटरनेशनल आईडीईए सम्मेलन के अवसर पर विभिन्न चुनाव प्रबंधन निकायों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने स्टॉकहोम, स्वीडन …