ई मित्रप्लस ओपरेटर संघ की टोंक मे प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन को लेकर बैठक का आयोजन।
टोंक – आज रविवार को टोंक डाक बंगले में जिलेभर के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर कार्यरत ई मित्रप्लस ओपरेटर की संघ की बैठक का आयोजन हुआ।जिला सचिव चैतन भारती ने बताया कि जिला कार्यकारिणी का विस्तार व हाल ही
उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा ओपरेटर संघ की मानदेय रिट एक्सेप्ट कर राज्य सरकार के सम्बंधित विभाग को नोटिस जारी करने, जिला मुख्यालय पर शीघ्र ही होने वाले प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन को लेकर विचार विमर्श किया गया।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम लालावत सभी ओपरेटरर्स को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।जिसमे जिला कोषाध्यक्ष विष्णु दयाल वर्मा,उपकोषाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा हाडीकला,महासचिव सांवलराम मीना,महामंत्री राधेश्याम नाथ,जिला प्रवक्ता लूतेश कुमार दीक्षित, सहलाकारमंत्री विष्णु शर्मा मालपुरा, संगठनमंत्री किशनलाल चौधरी, कानूनी सहलाकार सत्यनारायण प्रजापत,संरक्षक सुरेन्द्र बैरवा उनियारा, सुचनामंत्री भागचन्द सैनी,व्यवस्थामंत्री गणेश बलाई डारडातुर्की,मीडिया प्रभारी नवरत्न शर्मा सोहेला कार्यालयमंत्री श्रीनारायण बैरवा टोंक को मनोनीत किया गया।