Breaking News

श्मशान भूमि में टिनसेट नहीं लगी होने के कारण, बरसात के दौर में  अन्तिम संस्कार में करना पड़ा समस्याओं का सामना।


श्मशान भूमि में टिनसेट नहीं लगी होने के कारण, बरसात के दौर में  अन्तिम संस्कार में करना पड़ा समस्याओं का सामना।

मालपुरा –

कल बीते सोमवार को मालपुरा उपखंड के ग्राम पंचायत धोली के भीपुर ( गणेशपुरा) ,बैरवा की ढाणी में मृतका नोरती देवी w/o हरिशंकर बैरवा की मृत्यु होने पर, ग्रामीणों के द्वारा मृतका को अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट पर ले जाया गया।

जहां पर भारी बरसात के दौर में मृतका के अंतिम संस्कार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों एवं पंचायत प्रशासन की कमी देखने को मिली तथा मृतका के शव को जलाने के लिए , बैरवा समाज श्मशान घाट पर टिंनसेट नहीं होने के कारण तिरपाल के द्वारा शव को ढककर, ग्रामीणों के द्वारा बरसात के रुकने का इंतजार किया गया।

लेकिन बरसात कम नहीं  हुुई ।  जिसके चलते ग्रामीणों ने श्मशान घाट पर टिंनसेट नहीं लगे होने के कारण प्रशासनिक अधिकारियों एवं पंचायत प्रशासन पर गहरा रोष व्याप्त किया है। ग्रामीणों का कहना है कि मनुष्य के अंतिम पड़ाव पर मनुष्य के अंतिम संस्कार करने पर पवित्र जगह मानी जाने वाली शमशान भूमि पर पंचायत प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा बरसाती मौसम को देखते हुए कम से कम शमशान भूमि पर मिट्टी की भरत कराकर पानी की निकासी निकालकर ,बरसात से बचने के लिए टीनसेट की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाए।

Check Also

राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय और सर्वसमावेशी विकास पर हैं केंद्रित : केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय …