
Chief Editor
ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन।
अविकानगर (टोंक)-
राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर की ओर से संचालित पशु विज्ञान केंद्र, अविकानगर-टोंक द्वारा आज दिनांक 2 अगस्त 2021 को “बरसात के मौसम में पशुओं में होने वाली सामान्य बीमारियां व बचाव” विषय पर ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में केंद्र प्रभारी अधिकारी डॉ. मदन मोहन माली ने बरसात के मौसम में पशुओं के रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पशुओं में बरसात में होने वाली बीमारियां जैसे-गलघोटू, फडकिया निमोनिया, एपीमैरल फीवर, आफरा, दस्त तथा आंतरिक व बाहय परजीवी संक्रमण के लक्षण, बचाव व उपचार की जानकारी दी।
केंद्र के डॉ. नरेंद्र चौधरी ने पशुओं के आवास को मक्खी मच्छरों से बचाने के लिए फिनाइल के घोल का छिड़काव करने की सलाह दी।केंद्र के डॉ. राजेश सैनी ने बताया कि बरसात में सूखे चारे मैं फफूंद लगने की संभावना रहती है अतः पशु को चारा देने से पूर्व धूप में सुखा कर दें।
शिविर में बताया कि पशुपालक राजूवास टोल फ्री नंबर 1800 180 6224 पर भी सलाह ले सकते हैं | शिविर में 35 पशु पालकों ने भागीदारी निभाई |