Breaking News

कुटका के ग्रामीण वासियों ने लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता के नाम सरपंच को सौंपा ज्ञापन।

कुटका के ग्रामीण वासियों ने लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता के नाम सरपंच को सौंपा ज्ञापन।

मालपुरा उपखंड के ग्राम पंचायत चबराना के कुटका गांव के वार्ड नं 6 के मोहल्ले वासियों ने सरपंच उम्मेद सिंह को बारिश के पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण एवं खुर्रा निर्माण बाबत लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता के नाम पत्र लिखकर ज्ञापन सौंपा गया। मोहल्ले वासियों ने बताया कि बारिश का पानी भरने से, नालो एवं खुर्रे का निर्माण नहीं होने से हमारे कच्चे घरों में पानी भर गया है, जिससे हमारे कच्चे मकान गिरने की स्थिति बनी हुई है तथा जान एवं माल की हानि होने की संभावना बनी रहती है तथा बारिश के दिनों में जिंदगी जीना भी दुश्वार हो गया है।

वार्ड वासियों का कहना है कि जल्दी से जल्दी तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करके समस्या से निजात दिलाएं। वार्ड वासी मनोज सिंह ने दी जानकारी।

Check Also

राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन का 2 जुलाई को शांतिपूर्ण धरना

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन का 2 …