Breaking News

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से क्षेत्र के किसानों को मिला लाभ – विधायक कन्हैया लाल चौधरी

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से क्षेत्र के किसानों को मिला लाभ – विधायक कन्हैया लाल चौधरी

अविकानगर मालपुरा –

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली के तत्वावधान में रविवार को केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के आडोटोरियम में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अनुसूचित जाति उपयोजना एवं फार्मर फर्स्ट परियोजना के अन्तर्गत किसान वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, अध्यक्षता विधायक कन्हैया लाल चौधरी, विशिष्ठ अतिथि जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल, पंचायत समिति प्रधान सकराम चौपड़ा, संस्थान निदेशक डॉक्टर अरूण कुमार तोमर रहे। संस्थान निदेशक डॉक्टर अरूण कुमार तोमर ने कहा कि संस्थान भेड़ बकरी पालन के साथ साथ भैंस पालन पर भी कार्य कर रहा है।

जल्दी ही गाय पालन पर भी कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए संस्थान द्वारा किसानों को कृषि व पशुपालन के क्षेत्र में किसानों को नई नई तकनीक के बारे में जानकारी दी जा रही है।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से क्षेत्र के किसानों को लाभ मिला है। 100 करोड़ रूपए का क्षेत्र के किसानों को फसल बीमा का लाभ प्रदान किया गया है। एक हजार करोड़ रूपये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना में क्षेत्र के किसानों को लाभ मिला है। उन्होंने किसानों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करने का आह्वान किया।

मुख्य अतिथि सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा बैंक खातों को आनलाइन कर देने से योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में आ रहा है। फसल बीमा, पेंशन, किसान सम्मान निधि योजना, पशु लोन सहित लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधा बैंक खातों में देकर भ्रष्टाचार को समाप्त किया है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र सरकार सभी प्रकार के प्रयास कर रही है पहली बार किसानों को अपने जिंसों का बेहतर दाम मिला है।

कार्यक्रम के समापन पर परियोजना के तहत किसानों को कृषि कार्य व पशुपालन कार्य में आने वाले उपकरणों का वितरण किया गया जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि संस्थान द्वारा विकसित तकनीक से किसानों का जीवन स्तर ऊंचा हुआ है संस्थान का कार्यक्षेत्र बढ़कर संपूर्ण जिले में होना चाहिए जिससे जिले के सभी किसानों को संस्थान का लाभ मिल सके प्रधान सकराम चोपड़ा ने कहा कि संस्थान से क्षेत्र के किसानों को लाभ मिला है किसान संस्थान द्वारा विकसित तकनीक का पशुपालन में प्रयोग करके अपनी आमदनी को बढ़ा सकेंगे।

Check Also

जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को सहेजने का प्रयास-राजेंद्र गुर्जर

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को …