Breaking News

सर्व समाज ने उपखण्ड अधिकारी को पुनः प्रतिमा लगवाने को लेकर सौंपा ज्ञापन।

टोडारायसिंह में सर्व समाज द्वारा बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा शीघ्र लगवाने के लिए दिया ज्ञापन। लेट लतीफी होने पर दी आन्दोलन की चेतावनी।

टोडारायसिंह –
आज दिनांक 29/7/2021 को सर्व समाज टोडारायसिंह द्वारा उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार को जिला कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें मांग की गई कि दिनांक 28/5/2021को टोडारायसिंह न्यू बस स्टेण्ड पर स्थित अम्बेडकर साहब की प्रतिमा एक दुर्घटना से टूट गई थी। जिसकी FIR टोडारायसिंह थाने में दर्ज करवा दी गई थी। जिस पर तत्काल प्रशासन द्वारा उक्त प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा लगाने हेतु डेढ माह का समय मांगा गया था।

परन्तु उक्त प्रतिमा को 2 माह का समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा प्रतिमा नहीं लगवाने से जनता में भारी आक्रोश है। अत: प्रशासन द्वारा शीघ्र बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लगवायी जाये अन्यथा आमजन को विवश होकर उचित कदम उठाना पड़ेगा।

जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने में हरिराम परसोया जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा टोंक, प्रहलाद चावला पार्षद , करूणानिधि शर्मा, संग्राम सिंह पार्षद, नाथलाल जगरवाल, महेन्द्र कुमार बासोटिया, सुरेश कुमार जगरवाल, गणेश मेघवंशी, अमित मझोईवाल पार्षद प्रतिनिधि, अभयकुमार महावर पूर्व पार्षद , सत्यनारायण जगरवाल, नाथ लाल चावला, महावीर प्रसाद वर्मा वार्ड पंच घारेडा ,श्री जेठमल चावला, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …