Breaking News

प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा मालपुरा कल उपखण्ड अधिकारी को सौंपेगी ज्ञापन।

प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी मालपुरा द्वारा विभिन्न मुद्दों पर कल प्रातः 11:00 दिया जाएगा ज्ञापन।

शहर मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में दिनांक 26 से 31 जुलाई तक राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विभिन्न प्रादेशिक व स्थानीय मुद्दों को लेकर प्रदर्शन और आंदोलन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में कल विधायक  कन्हैयालाल  चौधरी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी उपखंड मालपुरा के द्वारा कल प्रातः 10:30 बजे उपखंड अधिकारी मालपुरा को  डाक बंगला मालपुरा से रेली निकालकर ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन देने में मालपुरा उपखंड के समस्त चुने हुए जनप्रतिनिधि, प्रधान, चेयरमैन, डीआर, सीआर, लावा लांबाहरिसिंह एवं पचेवर मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु, मालपुरा शहर मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता बंधु, नगर पालिका के पार्षद गण एवं पार्टी के श्रेष्ठ और वरिष्ठ कार्यकर्ता बंधु सम्मिलित होंगे।

Check Also

बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन में लापरवाही नहीं हो – हीरा लाल नागर

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन में लापरवाही …