Breaking News

कोरोना के चलते केवल पाँच व्यक्ति ही कर सकेंगे ईदगाह में ईद की नमाज अदा।

कोरोना काल के चलते केवल पाँच व्यक्ति ही ईदगाह में कर सकेंगे ईद की नमाज अदा।

मालपुरा-

ईदुल अजहा के मौके पर मालपुरा प्रशासन के द्वारा शहर काजी वकार अहमद के निवास स्थान पर ईद पर्व को लेकर बैठक रखी गई। जिसमें राज्य सरकार की कोराना गाईड लाईन के अनुसार ईद पर्व को हर्षोल्लास के साथ  मनाने व ईद की नमाज को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर शहर काजी ने अपनी ओर से पहल करते हुए प्रशासन अधिकारियों को बताया कि राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही इस बार भी 21 जुलाई को ईद की नमाज केवल पांच व्यक्ति ही अदा करेंगे। इसी के साथ सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों से अपील की सभी अपने घरों मे ही नमाज अदा करे। इस दौरान अब्दुल मजीद , बशीर अहमद , डॉ नासीर , रईस अहमद , मो ताहिर , आदि मौजूद रहे।
प्रशासन की तरफ से उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ वह पूर्व सीआई गोपाल सिंह नाथावत ने वार्ता की।

Check Also

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत पत्रकारों को कराया निर्माणाधीन ईसरदा बांध का अवलोकन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor ईसरदा बांध का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण, इस …