Breaking News

जिला परिषद सदस्य कानाराम बैरवा ने दी डॉ चन्द्रभान को दी शुभकामनाएं।

 

शिवदासपुरा, चाकसू –

आज शिवदासपूरा चाकसू में चन्द्रभान हॉस्पिटल के उद्घाटन कार्यक्रम में कानाराम बैरवा आवड़ा अथिति के रूप में शामिल होकर DR चन्द्रभान को शुभकामनाएं प्रेषित की ।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के साथ अभिषेक बैरवा दूदू फागी ,पवन जी खरेड़ा, देशराज, धर्मेन्द्र जाटव, हेमंत जूनवाल, विनोद लाम्बा, धर्मराज तलावड़ा व  अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।
जिला परिषद सदस्य कानाराम बैरवा आवड़ा ने विनोद खरेड़ा और DR चंदरभान को धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …