Breaking News

नगर पालिका टोडारायसिंह में मनोनीत पार्षदों को उपखण्ड अधिकारी ने दिलाई शपथ।

 

नगर पालिका टोडारायसिंह में मनोनीत पार्षदों को उपखण्ड अधिकारी ने दिलाई शपथ।

टोडारायसिंह –

राज्य सरकार द्वारा मनोनीत पार्षद अधिवक्ता हेमंत शर्मा एवं अधिवक्ता लाभचंद अजमेरा को उपखंड अधिकारी रूबी अंसार द्वारा नगर पालिका सभागार में शपथ दिलाई गई।­

उक्त कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी नमन शर्मा, थानाधिकारी अमर सिंह भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रशाद साहू, जिला माहसचिव जरूर भाई, जिला महासचिव बलराम चोपडा, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष सत्तार गहलोत,
अधिवक्ता जावेद नक़वी, भवर लाल जी चौधरी संगठन महासचिव अरविंद सिंगोदिया,अधिवक्ता पार्षद नवाब अली राठौर , अधिवक्ता ज़ाहिद अख्तर, राजेश मोड़किया
पार्षद इमरान खान, पार्षद सद्दाम गहलोत, प्रवक्ता हुनमान सिंघल, पार्षद लवकुश वर्मा, फारूक अंसारी, गफ्फार भाई, ईमरान अली बुद्धि प्रकाश दबकीय, गफ़्फ़ार भाई पूर्व पार्षद नन्दलाल वर्मा, मनोज कासलीवाल, दुर्गा लाल वर्मा, आशिफ अली सेवादल शहर अध्यक्ष राहुल दायमा नरेंद्र महावर ,रसूल भाई मनीष सुवालका अंकित सुवालका इसाकमंसूरी , नंद किशोर साहू दाऊद मंसूरी, , हेमराज राहुल्या ,शेहराब भाई , मजीद भाई राठौड़ , सरदार गुर्जर घासीलाल बैरवा , इमामुद्दीन सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का आरोप, न्यायालय ने दिए प्रकरण दर्ज करने के आदेश

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का …