Breaking News

भीम सेना व रेगर समाज ने किया मनोनीत पार्षद का सम्मान।

मालपुरा-

अखिल भारतीय भीम सैना व रैगर समाज पाल ने मनोनीत पार्षद नरेन्द्र फुलवारिया का जोरदार स्वागत किया।

नगर पालिका मालपुरा में सहवृत मनोनीत पार्षद नरेन्द्र फुलवारिया का अखिल भारतीय भीम सैना व रैगर समाज पाल ने मनोनीत पार्षद नरेन्द्र फुलवारिया का जोरदार स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम में माला व साफा बंधवाकर युवाओं ने मनोनीत पार्षद नरेन्द्र फुलवारिया को उपहार दिए।
अखिल भारतीय रैगर महासभा टोंक युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गजेन्द्र बोहरा का भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय भीम सैना टोंक जिलाध्यक्ष अमित वर्मा,शिवराज, रविन्द्र , कुलदीप मोहित सुनील,दीपक, धर्मवीर, हंसराज, सियाराम आदि भीम सैनिक उपस्थित रहे हैं।

Check Also

पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …