मानव मित्र मण्डल मालपुरा की ओर से हीण्डोला में दिव्यांग बहन मोना गुर्जर की शादी में भरा गया मायरा व किया कन्यादान। जिसमें 21111 रुपये नगद राशि दी गई।
साथ ही उपहार में फ्रीज, अलमारी,2 चांदी के कडे,अंगूठी,गले की चैन, घरेलू उपयोगी सामान,भैंट किए, सर्वप्रथम मंडल के सभी सदस्यों ने बहन मोना गुर्जर के पैर धोकर चरण पूजन किया।
नोरत मल वर्मा लाम्बाहरिसिंह, संजय पाराशर लाम्बाहरिसिंह, पदम चंद वर्मा देशमी, गोविंद फुलवारिया मालपुरा , नरेन्द्र कुमार वर्मा मालपुरा ,सम्पत मेघवंशी लाम्बाहरिसिंह , रमेश लक्षकार उपस्थित रहे।
हीण्डोला ग्रामवासियों ने मानव मित्र मण्डल मालपुरा टीम द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की ।
Check Also
कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल
🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …