Breaking News

केन्द्र सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल गैस के दामों में लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी टोडारायसिंह का सांकेतिक विरोध प्रदर्शन।

 

  • टोडारायसिंह (टोंक)-

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी टोडारायसिंह द्वारा केंद्र सरकार द्वारा लगातार डीजल पेट्रोल गैस के दामों में की जा रही मूल्य वृद्धि के विरोध में ESAAR पेट्रोल पंप जयपुर रोड टोडरायसिंह पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रसाद साहू,जरूर भाई दीनदयाल सिंह, महासचिव अरविंद सिंगोदिया प्रवक्ता हनुमान सिंगल एडवोकेट प्रियंक जैन, सेवादल शहर अध्यक्ष राहुल दायमा, पार्षद लव कुश वर्मा,सद्दाम हुसैन, इमरान खान बुद्धि प्रकाश दबकिया,मजीद राठौड़,फारूक हुसैन नाथू लाल वर्मा नंदलाल वर्मा पूर्व पार्षद दुर्गा लाल वर्मा बाबू नरेंद्र महावर लाभचंद अजमेरा अशोक कुकरा रईस राठौड़ संत राम मीणा मनोज कुमार कासलीवाल एडवोकेट भंवर लाल जाट एडवोकेट जावेद अहमद राजेश चौधरी डीएन शर्मा बद्रीलाल धायल प्रह्लाद गुर्जर रामलाल जाट सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Check Also

समरावता प्रकरण को लेकर जो भी व्यक्ति अपना पक्ष रखना चाहे निष्पक्ष होकर कह सकते है-संभागीय आयुक्त

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor समरावता प्रकरण को लेकर जो भी व्यक्ति अपना …