Breaking News

मालपुरा-टोडारायसिंह में जल जीवन मिशन हर घर पानी के तहत केंद्र सरकार ने 6494.8 लाख रु किए स्वीकृत।

मालपुरा (टोंक)-
भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में स्थित मोदी सरकार ने मालपुरा टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी की अनुशंसा पर मालपुरा टोडारायसिंह की 20 ग्राम पंचायतों के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में पीने के पानी पहुंचाने की नवीन योजना के लिए किए 6494.8 लाख रू. स्वीकृत।

भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 तक गांव गांव ढाणी ढाणी मैं हर घर पर पीने का पानी पहुंचाने का प्रण लिया गया था। और इसे पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना प्रारंभ की गई थी । इसी योजना के तहत मालपुरा टोडारायसिंह विधायक कन्हैयालाल जी चौधरी की अनुशंसा पर मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र की 20 पंचायतों में 6494.8 लाख रुपए की नवीन योजना स्वीकृत हुई।


पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र कुमार जैन ने बताया की विधायक कन्हैया लाल चौधरी की अनुशंसा पर मालपुरा उपखंड में कुल 13 पंचायतें इंदौली, बागड़ी, धोली, सोडा, आंटोली, किरावल, मलिकपुर, पचेवर, आवड़ा, पारली, राजपुरा, सिंधोलिया और सीतारामपुरा पंचायत के सभी गांव एवं कडीला पंचायत के भगवानपुरा ग्राम लाभान्वित होंगे साथ ही टोडारायसिंह उपखंड की सवारिया,मांदोलाई, मुंडियाकला, खरेड़ा और लक्ष्मीपुरा पंचायतें लाभान्वित होगी 8682.44 लाख रुपए की राशि मालपुरा उपखंड में स्वीकृत हुई । मालपुरा उपखंड में 14 व टोडारायसिंह खंड में 6 कलस्टर बनाए गए हैं जिनमें आने वाले सभी ग्रामों में घर-घर पानी पहुंचाने हेतु 6494.8 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। स्वीकृत हुई योजनाओं की निविदा प्रक्रिया 1 महीने में प्रारंभ हो जाएगी और 1 साल में कार्य पूर्ण होकर 159 गांव में घर-घर पानी पहुंचेगा।
विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने बताया कि पूर्व में 12195 पॉइंट 51 लाखों रुपए की योजना मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में स्वीकृत हो गई थी और 6494 पॉइंट 8 लाख रुपए की यह नवीन योजना स्वीकृत हुई है कुल 18690 पॉइंट 31 लाख रुपए की योजना विधानसभा क्षेत्र में अब तक स्वीकृत हो चुकी है विधानसभा क्षेत्र के बचे हुए गांवो का स्टीमेट भी बना कर भेज दिया गया है, जल्दी ही सभी गांव में पानी पहुंचाने की शेष रही योजनाएं भी पास होंगी और 2024 तक मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में प्रत्येक घर पर पीने के पानी को पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

Check Also

गरीब और बेघर पात्र परिवार दफ्तरों के काट रहे चक्कर, अपात्र लोगों ने उठाया पीएम आवास योजना का लाभ…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गरीब और बेघर पात्र परिवार दफ्तरों के …