Breaking News

08 जून को यहाँ पर होगा 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोंगों का टीकाकरण।

08 जून को यहां होगा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण।

टोंक – जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोविड-19 वैक्सीनेशन 08 जून को 123 स्थानो पर किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डाॅ0 अषोक कुमार यादव ने बताया कि जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोविड-19 वैक्सीनेशन 08 जून को इन स्थानों पर किया जाएगा।

सीएमएचओं डाॅ0 अशोक कुमार यादव ने बताया कि टोंक शहर में यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड, एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। इसके अलावा उपखंड देवली में सीएचसी देवली, धंाधोली, रघुनाथपुरा, गोविंदपुरा ढाणी, संग्रामपुरा, मालेड़ा, नयागांव, कालानाडा, बांस लक्ष्मण, देवली गांव, सीतापुरा , बिशनपुरा, टोकरावास, ढीकला, गैरोंती, चारनेत, नगरफोर्ट, महाराज कंवरपुरा, इकबालगंज, गैरोली, सरकावास, जूनिया, संग्रामपुरा में वैक्सीनेशन किया जाएगा।

उपखंड टोंक ग्रामीण में सीएचसी पीपलू, पीएचसी रानोली, बगड़ी, नानेर, सब सेंटर अलीमपुरा, सन्ंदेडा, गुढारामदास, चैगाई, बिजवाड़ा, बोरखंडी, कुरेड़ा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय अरनिया काकड़, रामकिशनपुरा, मवासीपुरा, कल्याणपुरा, जेबड़िया, दौलतपुरा, करीमपुरा, मुंडिया, इब्राहिमपुरा, लॉक, मारखेड़ा, कुरेडा, आंगनवाडी केन्द्र हाजीपुरा, खेडूल्या में वैक्सीनेशन किया जाएगा।

उपखंड उनियारा में समरावता, रोशनपुरा, खेलनिया, कचरावता, रोहित, बोसरिया, सामुदायिक भवन चेनपुरा, राप्रावि मोखपुरा, मो0गढ़, बरूधन, कुंडिया, हमीरपुरा, लक्ष्मीपुरा, रमजानगंज, राप्रावि बूंदी, राप्रावि हरदत्तपुरा, रामगंज, गुमानगंज, सीतारामपुरा मे वैक्सीनेशन किया जाएगा।

उपखंड मालपुरा में कडिला , धोला का खेडा , पीएचसी कलमंडा, सीएचसी मालपुरा, बरोल, पीएचसी टोरडी, पीएचसी लांबाहरिसिंह, पीएसची नगर, पीएचसी सोडा में टीकाकरण किया जाएगा।

उपखंड निवाई में लक्ष्मीपुरा, बाड़ोदिया, खिडगी, नागल नरहर, तुर्किया, राजधिराजपुरा, प्रतापपुरा, चतुर्भुजपूरा, बरथल, नाहरवाड़ी, मनोहरपुरा, बनस्थली, कृपालपुरा, भरथला, बहड, बस्सी, मुंडिया, बिडोली, चैनपुरा, केरोद, पलई में टीकाकरण किया जाएगा।

उपखंड टोडारायसिंह में ग्राम गादोपत, श्रीनगर, रघुनाथपुरा, कुरासिया, बस्सी, संवारिया, पन्द्राहेड़ा, दाबडदूम्बा, बांसेड़ा, मेहरु, पंवालिया, मोर, पथराज कला, राधावल्लभपूरा, सांग्ल्यावास, गाणोली, शंभू नगर, भांसू, खेडल्या खुर्द, बालापुरा, पीएचसी मांदोलाई, कालानाड़ा, क्यारिया, सीएचसी टोडारायसिंह में टीकाकरण किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
टोंक

Check Also

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का हुआ आयोजन जिला कलक्टर ने बच्चों को पिलाई कृमि नाशक दवाई

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor टोडारायसिंह रिपोर्टर उमाशंकर शर्मा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति …