Breaking News

निगरानी एवं कोर ग्रुप की बैठक हुई आयोजित।

निगरानी समिति एवं कोर ग्रुप की बैठक ली..

 

मालपुरा (टोंक) – रीण्डलिया बुजुर्ग कोर ग्रुप एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित , कोविड -19 लहर -2 ग्राम पंचायत रीण्डलिया बुजुर्ग कोर ग्रुप व निगरानी समिति की  समीक्षा बैठक आज सोमवार को कलस्टर प्रभारी हंसराज तोगडा नायब तहसीलदार मालपुरा की अध्यक्षता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , रीण्डलिया बुजुर्ग में आयोजित हुई । बैठक में कोर ग्रुप के अध्यक्ष एव पीईईओ हनुमान सिंह , सरपंच रुचिता सैनी , ग्राम विकास अधिकारी तुलसा पालीवाल , पटवारी धर्मराज खारोल , कृषि पर्यवेक्षक , कोर ग्रुप के सदस्य कजोड़ मल खटीक , स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम छोटा बाई , आमंत्रित सदस्य महेश कुमार विजय , सर्वेदल के सभी शिक्षक सदस्य आंगनवाडी कार्यकर्ता , आशा सहयोगिनी सहित सभी सर्वे दल सदस्य , निगरानी समिति एव कोर ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे । बैठक में नायब तहसीलदार हंसराज तोगडा एव पीईईओ हनुमान सिंह ने ग्राम पंचायत में कोरोंना महामारी की रोकथाम हेतु कोरोना गाइड लाइन की अनुपालना कर घर घर सर्वे कार्य में आईएलआई व्यक्तियों की पहचान कर दवाइयों के कीट समय पर उपलब्ध कराने , होम क्वारंटिन मरीजों पर निगरानी रखने तथा पंचायत क्षेत्र को कोरोना मुक्त करने मे सर्वे दलों की अहम भूमिका संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अपने दायित्व के प्रति संवेदनशील रहने को कहा । बैठक में सर्वे दल के सदस्यों को सरपंच रुचिता सैनी द्वारा मास्क एव सेनेटाईजर , ग्लबस का वितरण किया गया ।निगरानी समिति एवं कोर ग्रुप की बैठक ली..

रीण्डलिया बुजुर्ग कोर ग्रुप एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित , कोविड -19 लहर -2 ग्राम पंचायत रीण्डलिया बुजुर्ग कोर ग्रुप व निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आज सोमवार को कलस्टर प्रभारी हंसराज तोगडा नायब तहसीलदार मालपुरा की अध्यक्षता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , रीण्डलिया बुजुर्ग में आयोजित हुई । बैठक में कोर ग्रुप के अध्यक्ष एव पीईईओ हनुमान सिंह , सरपंच रुचिता सैनी , ग्राम विकास अधिकारी तुलसा पालीवाल , पटवारी धर्मराज खारोल , कृषि पर्यवेक्षक , कोर ग्रुप के सदस्य कजोड़ मल खटीक , स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम छोटा बाई , आमंत्रित सदस्य महेश कुमार विजय , सर्वेदल के सभी शिक्षक सदस्य आंगनवाडी कार्यकर्ता , आशा सहयोगिनी सहित सभी सर्वे दल सदस्य , निगरानी समिति एव कोर ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे । बैठक में नायब तहसीलदार हंसराज तोगडा एव पीईईओ हनुमान सिंह ने ग्राम पंचायत में कोरोंना महामारी की रोकथाम हेतु कोरोना गाइड लाइन की अनुपालना कर घर घर सर्वे कार्य में आईएलआई व्यक्तियों की पहचान कर दवाइयों के कीट समय पर उपलब्ध कराने , होम क्वारंटिन मरीजों पर निगरानी रखने तथा पंचायत क्षेत्र को कोरोना मुक्त करने मे सर्वे दलों की अहम भूमिका संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अपने दायित्व के प्रति संवेदनशील रहने को कहा । बैठक में सर्वे दल के सदस्यों को सरपंच रुचिता सैनी द्वारा मास्क एव सेनेटाईजर , ग्लबस का वितरण किया गया ।

Check Also

बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी, आमजन बहाव क्षेत्र में आवागमन नहीं करें

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी, …