Breaking News

31 मई को प्रधानमंत्री की आयोजित होने वाली जनसभा को लेकर भाजपा लांबाहरीसिंह मण्डल की बैठक हुई आयोजित।

31 मई को प्रधानमंत्री की आयोजित होने वाली जनसभा को लेकर भाजपा लांबाहरीसिंह मण्डल की बैठक हुई आयोजित।

मालपुरा (टोंक) – 31 मई 2023 को अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता जनसभा में भाग ले। इसको लेकर विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने ने बांटे पीले चावल। गुरुवार को लांबाहरिसिंह भाजपा मंडल की सचिन मैरिज गार्डन में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं से वार्ता के दौरान विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री अजमेर से राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव का आगाज करेंगे।

इसके लिए लांबाहरिसिंह मंडल क्षेत्र से अधिक से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। मालपुरा विधानसभा क्षेत्र के विस्तारक सुमित आचार्य ने बूथ कार्यकर्ता व पन्ना प्रमुखों की आगामी चुनाव को लेकर रणनीति की जानकारी दी।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र वैष्णव, राजेंद्र, आईटी सेल सरपट भैया, नंदलाल गुर्जर डीआर, सीआर प्रधान सिंह,सीआर कन्हैया लाल गुर्जर, सीआर शिवराज चौधरी,सीआर रूपचंद अकोदिया, सुनील दत्त, मनोज पालीवाल, राजेश नायक, महावीर सिंह, रामबाबू सेन, रामराज जांगिड़, विनोद शर्मा, नरपत सिंह, हेमंत वैष्णव, गणेश जांगिड़, सांवरा वैष्णव, वेदनाथ जाट, राम सिंह चौधरी, शंकर रीखड़ा, भैरव लाल साहू, बोधु वर्मा, महिपाल चौधरी, शिवराज चौधरी, कालूराम चौधरी, विनोद चौधरी, रामचरण चौधरी, मनीष, बिट्टू साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को सहेजने का प्रयास-राजेंद्र गुर्जर

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को …