Breaking News

हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
मालपुरा (टोंक)। हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर शुक्रवार को श्री विठ्ठल नामदेव समाज ने उपखण्ड अधिकारी मालपुरा को मुख्यमंत्री व जलदाय मंत्री कन्हैया लाल के नाम ज्ञापन सोंपकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि रामबाबू पुत्र राम कल्याण नामा निवासी मालपुरा एवं भाइयों की पुश्तैनी काश्त की जमीन है, जो अजमेर रोड गुर्जर छात्रावास के सामने लगभग 100 साल पुरानी स्थित है। उक्त काश्त की जमीन पर खड़ी फसल की रखवाली करते समय दिनांक 28 दिसण 2024 को मध्य रात्रि के समय 50 से 60 व्यक्ति द्वारा जेसीबी व लाठियां, फर्शी, तलवारों सहित जाकर अचानक हमला करके मारपीट की गई एवं चारा कुट्टी व गाय के चारे के बसेरे को नष्ट कर दिया गया। परिवार की उपस्थित महिलाओं के साथ अभद्रता एवं छीना झपटी की गई जिससे पूरा परिवार भयभीत है। इससे पूर्व 14 दिसंबर 2024 को भी बाड़े की मेड को नष्ट कर दिया गया था। ज्ञापन सौंपकर अपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई।

Check Also

बजट में कर्मचारियों की उपेक्षा से कर्मचारी जगत में घोर निराशा : जतन जाट

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor बजट में कर्मचारियों की उपेक्षा से कर्मचारी जगत …